कहा, मुखमंत्री पंजाब के नेतृत्व में मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में योगदान डालने वाली संस्थायों और लोगों का किया जाएगा सम्मानित
BTN फिरोजपुर, 2 जून 2020
डिप्टी कमिशनर फ़िरोज़पुर स. कुलवंत सिंह ने मिशन फतेह कर के तहित मंगलवार को कोरोना वायस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास को कोरोना योद्धा के तौर पर प्रशंसापत्र दे कर सम्मानित किया। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मुखमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोरोना वायस के ख़िलाफ़ चल रही जंग को एक जनआंदोलन बनाने के लिए मिशन फतेह लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि वह सरकार की तरफ से जारी निर्देशों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क डालना और हाथ धोने की आदत को अपना सकें जिससे इस वायरस के फैलाव को रोका जा सके। इसके साथ ही कोरोना वायस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना कीमती योगदान डालने वाले लोगों, संस्थाओं और ठीक होकर घर लौटने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत मंगलवार को राधा स्वामी सतिसंग ब्यास के नुमायंदों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले दो महीनो में इस लड़ाई में दिन-रात काम करके अपना कीमती सहयोग दिया है। अब तक फ़िरोज़पुर ज़िले में संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास की तरफ से 10 लाख लोगों को 2 महीनों में लंगर वितरित किया गया है। लंगर की सेवा 5 सत्संग घरों में रोजाना की जाती थी और लगभग 500 सेवकों की तरफ से यह सेवा निभाई जा रही थी। सिर्फ़ शहर में ही 4 लाख लोगों को लंगर इस संस्था की तरफ से पहुँचाया गया।
डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि राधा स्वामी ब्यास की तरफ से स्थापित 4 सैंटरों जैसे कि बेटू पुराना, फ़िरोज़पुर-ज़ीरा रोड, लखमीरपुरा, तलवंडी भाई आदि में नांदेड़ साहिब से या दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मज़दूरों को ठहराया गया था जहां उन्हें पेस्ट, साबुन, ब्रश, तेल, तौलिया आदि ज़रूरत की सभी चीजें ज़रूरत अनुसार मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि संस्था ने न सिर्फ़ फ़िरोज़पुर शहर बल्कि समूह ज़िले के अलग-अलग सत्संग घरों जैसे कि ज़ीरा, मखू, गुरूहरसहाए, तलवंडी भाई, मल्लांवाला, लखमीरपुरा और बेटू पुराना की से लंगर की जो निरंतर सेवा की गई है, उससे प्रशासन को सहयोग मिला है, वहीं ज़रूरतमन्द लोगों को साफ़-सुथरा और पेटभर लंगर मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मज़दूरों की संभाल सत्संग घरों में बहुत ही बेहतर तरीके से की गई जो कि बेहद प्रशंसनीय है। इसके इलावा जो प्रवासी मज़दूरों को अलग -अलग ट्रेनों के द्वारा अपने घरों में रवाना किया गया है, उन्हें प्रशासन के निवेदन पर जो लंगर के पैकेट दिए जा रहे थे, वह भी काफ़ी साफ़-सुथरे, पौष्टिक और गुणवत्ता भरपूर थे। फ़िरोज़पुर रैडक्रास सोसायटी के सैक्रेटरी श्री अशोक बहल समेत और भी कई अधिकारी मौजूद थे।