व्यपारिक, समाजिक धार्मिक संगठनों का 4 जुलाई को बाजार बंद का एलान

Advertisement
Spread information

उदयपुर में हुए कत्ल के रोष स्वरूप सभी संगठनों का सामूहिक फैंसला

व्यापारी वर्ग सद्भावना चौक में इकट्ठा होकर देंगे श्रद्धांजलि:- व्यपार मण्डल

मानवता का कत्ल कर जिहादियों द्वारा सनातन समाज को डराने की कोशिश:- सुखपाल सरां


अशोक वर्मा , बठिंडा 2 जुलाई 2022  

    मानवता को शर्मशार करते हुए जिहादी मानसिकता के लोगो द्वारा हिन्दू समाज को डराने के लिए राजस्थान के उदयपुर में शरेआम गला काट कर वीडियो वायरल करके दहशत पैदा करने व तालिबानी सोच को उजागर करके भय की स्थिति बनाने की कोशिश की गई। जिसके रोष स्वरूप बठिंडा की सभी व्यपारिक, समाजिक व धर्मिक संस्थाओ के लोगो ने प्राचीन संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर में मीटिंग कर बन रहे भयानक माहौल पर चिंता जताई। व ऐसे लोगो से सजग रहने की अपील की। वृद्ध आश्रम ट्रस्ट के प्रधान जीवा राम गोयल व श्री महावीर संकीर्तन मण्डल के सुरिंदर वैद्य ने कहा कि लोकतंत्र में किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। अगर नूपुर शर्मा दोषी है तो उनपर कानूनी कार्यवाही हो। व इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी भी चिंताजनक है। माननीय अदालत की ऐसी टिप्पणी से अपराध करने वालो के हौंसले बुलंद होंगे।
    इंडस्ट्री आफ कामर्स के प्रधान राम जिंदल, कि देश मे अराजकता फैला कर  ऐसे लोग शांति भंग करना चाहते है जो कि बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मीटिंग को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बना कर दोषियों को एक महीने के भीतर फांसी की सजा दी जाए। ताकि ऐसे दोषियों को सबक मिल सके।  सुखपाल सरां ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट को ऐसी टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए था कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी से पहले जो कत्ल हुए है। उसके लिए कौन जिम्मेवार है। जो सुप्रीम कोर्ट बोलने की आजादी की बात करती है। क्या सिर्फ एक समुदाय को ही बोलने की आजादी है। और सुप्रीम कोर्ट को टिप्पणी की बजाए लोकहित आर्डर देने चाहिए थे।
    व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा रोष स्वरूप 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की गई। व्यापार मंडल के अमित कपूर व राजू भट्ठे वाले ने कहा कि सभी व्यपारी सुबह 9 बजे सद्भावना चौक में इकट्ठे हो कर कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देंगे। कोई भी दुकानदार अपनी दुकान 12 बजे से पहले न खोलेंव एकता का परिचय दें। इस मौके पर अखिल अग्रवाल परिवार सभा, वृद्ध आश्रम ट्रस्ट, नौजवान वेलफेयर सोसायटी, श्री हनुमान सेवा समिति, महावीर संकीर्तन मण्डल, गायत्री परिवार, प्रज्ञा मण्डल, रिटायर्ड एसोसिएशन, ब्राम्हण सभा, वनवासी कल्याण आश्रम, परशुराम सेना,  करियाना एसोसिएशन, शिव सेना, हिन्दू आत्मसम्मान , हिन्दू महागठबंधन सहित तमाम संगठन मौजूद थे।
व्यपारिक संगठनों का बन्द को एकजुटता से समर्थन
व्यापार मंडल, बठिंडा कामर्स आफ एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन, पंजाब प्रदेश व्यपार मण्डल, रिटेल मेडिकल एसोसिएशन, किरयाना एसोसिएशन, सिरकी बाजार एसोसिएशन, कपड़ा मार्किट एसोसिएशन, फ्रूट मंडी एसोसिएशन,  होटल एसोसिएशन, हाजी रत्न मार्किट एसोसिएशन, माल रोड एसोसिएशन,आढ़ती एसोसिएशन, मेहना चौक एसोसिएशन व अन्य सभी संगठनों ने बन्द को समर्थन दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!