आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को ‘ह्यूमन रेस्पिरेटरी सिस्टम’ की करवाई गतिविधि
रवि सेन,बरनाला, 30 दिसंबर 2021
आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को बायोलॉजी विषय की ह्यूमन रेस्पिरेटरी सिस्टम की गतिविधि मॉडल दिखाकर करवाई गई।इस दौरान छात्रा हरदिलप्रीत कौर ने मॉडल को दिखाकर ”ह्यूमन रेस्पिरेटरी सिस्टम” के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मिसेस सुनीता शर्मा ने छात्रों को लंग्स के वर्क करने की जानकारी दी। इस गतिविधि द्वारा छात्रों ने बायलॉजी जैसे विषय को आसान व रोचक ढंग से समझा।छात्राओं ने मॉडल द्वारा विशेष जानकारी प्राप्त की जिससे उनके मन में उत्पन्न शंका का समाधान हुआ और उनके ज्ञान में बढ़ोतरी हुई। इस मौके पर प्रिंसिपल श्री शशिकांत मिश्रा वह कोऑर्डिनेटर श्रीमती रेनू सिंगला ने करवाई गई गतिविधि की सराहना की।