कला कुंभ सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला चितकारा विश्विद्यालय पंजाब में शुरू
- 75 आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है ये आयोजन
रिचा नागपाल,राजपुरा 26 दिसंबर ,2021
विभिन्न कला के आयामों और चित्रकला विधा से जुडे लगभग 250 कलाकार मिलकर 500 मीटर लंबी और 3 मीटर ऊंची स्क्रॉल पेंटिंग बनाने में जुट गए हैं और ये बडी पेंटिंग गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ मे रखी जायेगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे । 75 आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ये कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसे संस्कृति मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
चित्रकला कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक श्री अद्वैत गण्नायक ने कहा कि इससे न केवल कलाकारों को एक दूसरे की कला और आयामों को जानने का अवसर मिला है बल्कि वो अपनी कला से देश के उन महान और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियो के प्रेरक प्रसंग चित्रों के जरिए दर्शाने में समर्थ होंगे। चित्रकला कार्यशाला में आए कलाकारों ने स्थानीय तथा क्षेत्रीय स्तर के कई ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में शोध किया है जिनके बारे में देशवासियों को कम ही जानकारी है और बड़े कैनवास पर उनकी उपलब्धियां चित्र के जरिए दर्शा कर उनके योगदान और देश प्रेम की भावना को नई पीढ़ी को बताने में ये प्रदर्शनी कारगर होगी।
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के परामर्श समिति के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन शर्मा ने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इतने बड़े संगम में प्रतिभा और अच्छे उद्देश्य से जुडे कलाकारों के जरिए अदभुत प्रदर्शनी आकार लेगी जो अपने अपने तरीके से देश के अनाम शहीदों को चित्रों से दर्शायेंगे ।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने पंजाब की लोककला भांगड़ा और गिद्दा की प्रस्तुति दी । चितकारा डिजाइन स्कूल के डीन डॉक्टर रंजन मालिक जो 10 मुख्य मेंटर्स में से एक हैं उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये चित्रकला कार्यशाला अपने उद्देश्य में सफल रहेगी।
रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमे चित्रों के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को दर्शाया गया है।