मिशन इंद्र धनुष के तहत डब्वाला कला में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

Advertisement
Spread information

आशा वर्कर करेगी सर्वे, अगले तीन महीने चलेगा अभियान :डॉक्टर रूपाली महाजन


पीटीएन , फाजिल्का 8 मार्च 2022 

फाजिल्का सेहत विभाग की तरफ से कोविड बीमारी व अन्य कारणो से टीकाकरण से वंचित बच्चो के लिए मिशन इंद्र धनुष मुहिम शुरू की गई है जिसका आगाज आज सी एच सी डब्बाला कला के अधीन गांवो में हो गया। गांवो में मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर फीमेल ने ढाणियों, ईंट भट्टो , जुग्गी में जाकर बच्चो को टीकाकरण किया। मंगलवार को डॉक्टर रूपाली महाजन ने बूथों का दौरा किया और अव्य्ष्क दिशा निर्देश जारी किए।

Advertisement

सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रूपाली महाजन ने बताया कि यह अभियान बहुत बढ़िया है क्योंकि लोगो को टीकाकरण की आदत हो जाती है और लोग दूसरी बार टीका लगाने जरूर आते है। गांवो में आशा वर्कर घर घर जाकर सर्व कर रही है और जो बच्चे पिछले दिनों में टीकाकरण से वंचित रह गए है उनको इसका फायदा होगा और कॉविड बीमारी के कारण पिछले कुछ सालों से जो बच्चे रह गए है उनको पहल के आधार पर कवर किया जाएगा। ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार ने बताया कि सारा प्लान तैयार कर के टीमों का गठन कर दिया गया है और दो साल तक के बच्चो को कवर किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!