खालिस्तान का समर्थन करने वाले ज्ञानी हरप्रीत सिंह व गोबिंद लोंगोवाल को देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए – पंचानंद गिरी , शांडिल्य

Advertisement
Spread information

पंचानंद गिरी  व शांडिल्य बोले – जत्थेदार हरप्रीत सिंह व एस.जी.पी.सी. प्रधान लोंगोवाल को गिरफ्तार न किया तो श्री हिन्दू तख़्त अदालत का दरवाजा खटखटाएगा

जत्थेदार हरप्रीत सिंह व एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल कर रहे है पंजाब की एकता और अखंडता को खंडित – श्री हिन्दू तख़्त


लोकेश कौशल  पटियाला 7 जून 2020

Advertisement

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं श्री काली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज श्री अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल द्वारा खालिस्तान का समर्थन करने पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इन दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है l गिरी व शांडिल्य ने संयुक्त रूप से कहा कि यह लोग ही पंजाब की एकता और अखंडता को खंडित कर रहे है और यह शांति के दुश्मन है और यह पवित्र स्थान पर बैठकर अन्य लोगों के दिमाग में भी देश की एकता और अखंडता खराब करने के जहर घोलते है l

पंचानंद गिरी व वीरेश शांडिल्य ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह इस पर सख्त कारवाई करें l उन्होंने कहा जत्थेदार हरप्रीत सिंह व एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने पंजाब की ही नहीं बल्कि देश में धार्मिक भावनाएं भड़काने व देशद्रोह का कम किया है व भारत से अलग होकर खालिस्तान का समर्थन किया है l उन्होंने कहा सिख समाज को इन दोनों तथाकथित लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए और इनका बायकाट करना चाहिए l गिरी व शांडिल्य ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री पहले पंजाब के बैठे गद्दारों का इलाज करें जिससे विदेश में बैठे गद्दार अपने आप सहम जायेंगे l श्री हिन्दू तख़्त के पंचानंद गिरी व वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर हरप्रीत सिंह व लोंगोवाल के खिलाफ कोई कारवाई न हुई और देशद्रोह का मामला दर्ज न हुआ तो श्री हिन्दू तख़्त अदालत का दरवाजा खटखटायेगा l

पंचानंद गिरी व शांडिल्य ने कहा यह ब्यान हिदू-सिख भाईचारे में दरार डालने के लिए सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा इस बयान से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने पंजाब ने पहले ही बहुत संताप झेला है और आंतकवाद के दौरान बहुत मार खाई है। पंजाब दोबारा उस स्थिति को झेलने के लिए तैयार नहीं है व दोबारा पंजाब का माहौल किसी भी कीमत पर श्री हिन्दू तख्त खराब नहीं होने देगी और दोबारा आंतकवाद को पैर पसारने नहीं देगी l

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!