शहीद मेजर अनुज सूद के अंतिम संस्कार में शांडिल्य ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा दी श्रद्धांजलि
नाभा के पंजाब पब्लिक स्कूल में की थी शहीद अनुज सूद ने पढ़ाई
राजेश गौतम पटियाला 5 मई
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी,जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी यह शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद के अंतिम संस्कार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l शांडिल्य ने भारत माता के जयघोष व पाकिस्तान मुर्दाबाद व साथ ही जब तक सूरज चाँद रहेगा अनुज सूद तेरा नाम रहेगा के नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी व शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजली भेंट की l वही शांडिल्य ने पाकिस्तान पर आग बबूला होते हुए कहा कि सेना के जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और उन्होंने कहा भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते हुए तीसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक करें और शहीदों का बदला लें l वही शांडिल्य ने कहा इस हमले में शामिल एक आतंकी आज सेना ने पकड़ा है उसे चौराहे पर गोलियों से भून देना चाहिए और उसकी लाश को मिटटी का तेल डालकर जिन्दा जला दिया जाए l
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने वही भारत सरकार से मांग की हंदवाडा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व एक पेट्रोल पंप सहित तमाम कारगिल के शहीदों को दी गई सहायता उपलब्ध करवाई जाए l शांडिल्य ने शहीद की अंतिम विदाई के दौरान शहीद के पिता ब्रिगेडियर सीके सूद,माता सुमन सूद व शहीद सूद की पत्नी आकृति सूद से ढांडस बंधाया और कहा की जहाँ भी परिवार को उनकी व उनके फ्रंट की जरूरत पड़ेगी तो वह एक पैर पर उनके साथ खड़ेंगे l शांडिल्य ने कहा कोरोना वायरस की महामारी से जहां पूरा विश्व झूझ रहा है इस विकट परिस्थितियों में भी पाकिस्तान बाज नही आ रहा है जिसे सबक सिखाना जरूरी है । शांडिल्य ने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप है जिसने हमेशा पीठ में छुरा घोंपा है ।
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद अनुज सूद के पिता व उनकी माता राष्ट्र के माता-पिता है l शांडिल्य ने कहा जो शहीद के पिता ने उनके बेटे की शहादत के बाद देश के शहीदों की पत्नियों की चिंता जताई उसके लिए भी फ्रंट मुहिम छेड़ेगा व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेगा l शांडिल्य ने शहीद के परिवार को आश्वासन दिलाया की वह उनके बेटे अनुज तो नहीं बन सकते पर जब भी उन्हें उनकी जरूरत पड़ेगी वह एक बेटे की तरह उनकी सेवा के लिए खड़े मिलेंगे lइस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के हरियाणा अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव विक्टर,चंडीगढ़ प्रभारी सुरेश शर्मा भी मौजूद थे l