भदौड हत्‍या केेस:- सडक पर शव रख कर प्रदर्शन शुरु , एलान आरोपियों की गिरफतारी न होने तक नहीं करेंगे संस्‍कार

Advertisement
Spread information

हरिंदर न‍िक्‍का /बरनाला 6 अकतूबर 2021 

      ज‍िले के कसबा भदौड में मंगलवार देर रात पप्‍पू नाथ की हत्‍या के आरोपितों को गिरफतार नहीं करने से गुस्‍साए उनके परिजनों ने भदौड मुख्‍य सडक पर शव रख कर रोष प्रदर्शन शुरु कर द‍िया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को चितावनी दी कि जब तक हत्‍यारोपियों को गिरफतार नहीं किया जाता तब तक वह शव का संस्‍कार नहीं करेंगे। इस मौके पर मिरत्‍क पप्‍पू नाथ के बेटे भीम नाथ व अन्‍य ने कहा क‍ि पुलिस ने हत्‍या के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफतार नहीं किया। उन्‍होंने पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिस को दो टूक शब्‍दों में कह दिया क‍ि जब तक सभी आरोपियों को गिरफतार नहीं किया जाएगा तब तक वह शव सडक पर ही रख कर रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे। उधर डीएसही तपा बलजीत स‍िंंह बराड ने कहा कि पुलिस नामजद हत्‍यारोपियों को गिरफतार करने के लिए विभन्नि जगहों पर छापामारी कर रही है। जलद ही उन्‍हें काबू कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि मंगलवार रात करीब 11 वजे पप्‍पू नाथ को हैप्‍पी नाथ , अजय नाथ ने मारपीट कर उसे मकान की छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था और पुलिस ने हैप्‍पी नाथ , अजय नाथ , शोकी नाथ , भगत नाथ , शोकी नाथ , भगत नाथ और चरनी वासी नानकसर रोड भदौड और चरनी वासी नानकसर रोड भदौड के खिलाफ हत्‍या व हत्‍या की साजिश के तहत केस दर्ज कर दिया था। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!