उप्र सरकार ने आंशिक रूप से बातें मानी, सभी आरोपित की एक सप्ताह मे गिरफ्तारी

Advertisement
Spread information

उप्र सरकार ने आंशिक रूप से बातें मानी, सभी आरोपित की एक सप्ताह मे गिरफ्तारी


BTN , New Dehli, 4Oct 2021

परिवारो की शिकायत अनुसार, धारा 302, 120बी के तहत एफ आई आर दर्ज होगी। शिकायत मे मंत्री अजय मिश्र नामित।

उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश द्वारा जांच।
मृतकों के परिवारों को 45 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा।

श्री राकेश टिकैत, जगतार बाजवा, रमिंदर पटियाला, आदि ने लखीमपुर मे एक प्रेस वार्ता मे यह घोषणा की।

कल लखीपुर खेती मे किसानो पर हमला करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार को किसान आंदोलन ने मजबूर किया।

AIKMS व SKM के अन्य घटकों के नेतृत्व मे हजारो गावों मे मोदी सरकार के पुतले फूंका गए। अधिकारियो के ज्ञापन दिए गए।

डा आशीष मित्तल
महासचिव एआईकेएमएस

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!