वातावरण बचाना हम सब की जिम्मेवारी:- अमित शंटी

Advertisement
Spread information

पंचवटी नगर वासियों ने लगाए पौधे:- अमित


अशोक वर्मा बठ‍िंंडा 23 अगस्‍त 2020

वातावरण को बचाने का प्रण लेते हुए पंचवटी नगर के वासियों ने परिवारों सहित अखिल अग्रवाल परिवार सभा के उपाध्यक्ष अमित शंटी की अगुवाई में पंचवटी नगर के पार्कों में पौधरोपण किया गया, जनाकारी देते हुए अमित कुमार शंटी ने बताया कि कालोनी वासियों द्वारा एकत्रित होकर वातावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया ,जिसके तहत विभिन्न पार्कों में भारतीय पौधे नीम,शहतूत, आंवला,आम, बोहड़,जामुन के लगाए गए, पंचवटी वासी महिला सुनीता गर्ग ने कहा कि आज समय की जरूरत है वातावरण की रक्षा की जाए,जिसके लिए हम सब को पौधे अधिक से अधिक लगाने होंगे,ताकी भविष्य सुरक्षित रखा जा सके,कालोनी वासियों ने बताया कि आगामी दिनों में जहां अधिक से अधिक पौधे लगये जाएंगे,वही जल सुरक्षा अभियान, स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान, कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय व सुरक्षा के तरीके बताये जाएंगे, अखिल अग्रवाल परिवार सभा के उपाध्यक्ष अमित शंटी ने बताया कि जल्द इस अभियान को पूरे शहर में चलाया जाएगा,इस मौके पर जय प्रकाश मिश्रा, मुकेश गोयल, विक्रम अग्रवाल,सतीश जिंदल,संजीव गोयल,शंकर, लक्ष्मी,स्वीटी,मंजू, वंदना,गीता,सक्षम,मोक्ष,हर्षदीप,दिया गर्ग, दलजीत कौर, रवि खुरमी,मन्शु,सनी व अन्य नगरवासी उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!