‘दून ’ की तरफ से एक स्कालरशिप प्रोगराम 5 जून को टेलेंट सर्च टैस्ट ‘खोज ’ लिया जा रहा है
हरिंदर निक्का , बरनाला, 29 मई 2022
मालवा क्षेत्र के बेहतरीन कोचिंग सैंटर राम बाग रोड नजदीक आफिस मार्कीट कमेटी के पास स्थित ‘दून सैंटर आफ एक्सीलेंस ’ का उद्घाटन मानसा के एस.एस.पी. श्री गौरव तुरा (आई.पी.एस) और बठिंडा की नगर निगम कमिशनर श्रीमती पल्लवी (आई.ए.एस.) ने किया। इस मौके श्री गौरव तुरा ने सैंटर की मैनेजिंग डायरैक्टर देश की नामी ऐजूकेशनिस्ट श्रीमती प्रिंयका शर्मा और इंजीनियर श्री संदीप भास्कर को बधाई देते कहा कि दून सैंटर आफ एक्सीलेंस के खुलने के साथ अब बरनाला ही नहीं , बल्कि कि समूचे मालवा के बच्चों को उन के घर में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग मिल सकेगी और वह आई.आई.टी., जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी., ओलंपियाड, एन.टी.एस.ई. जैसी राष्ट्रीय परीक्षायों में कंपीट कर सकेंगे। उन्होंने कहा आज के युग में एसी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने के लिए दून जैसे प्लेटफार्म का बरनाले में होना समय की सब से बड़ी मांग है।
आई.ए.एस. नगर निगम कमिशनर बठिंडा श्रीमती पल्लवी ने कहा कि प्रिंयका शर्मा खुद एक नामी ऐजूकेसनिस्ट हैं। ऐसीं सखशियतों की देख रेख में बच्चों के शिक्षा हासिल करने से उनकी प्रतिभा का बहुमुखी विकास होगा। उन्होंने श्रीमती प्रिंयका शर्मा और श्री सन्दीप भास्कर को बधाई देते बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए शुभकामनाएँ दी दून सैंटर आफ एक्सीलेंस की एम.डी. मैडम प्रिंयका शर्मा ने आई.पी.एस. श्री गौरव तुरा और आई.ए.एस. श्रीमती पल्लवी का यहां पहुंचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि दून सैंटर आफ एक्सीलेंस में 7 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। बच्चों को आई.आई.टी. पास फैकलिटी जो चेनई, मुंबई, ग्वालियर, चंडीगढ़ व दिल्ली के बड़े कोचिंग सेंटरों में कई सालों से कोचिंग देने वाले अध्यापक पढाएंगे। उन्होंने बताया कि अब यहां के विद्यार्थियों को पटियाला, चण्डीगढ़ और दिल्ली जा कर कोचिंग लेने की जरुरत नहीं होगी, जहां कि पढऩे और रहने का खर्चा यहाँ की अपेक्षा चार गुणा अधिक है। उन्होंने बताया कि ‘दून ’ की तरफ से एक स्कालरशिप प्रोगराम के अधीन 5 जून दिन रविवार को टेलेंट सर्च टैस्ट ‘खोज ’ लिया जा रहा है, जिस अधीन विद्यार्थियों को 51 लाख रुपए स्कालरशिप के लाभ समय समय सिर दिए
जाएंगे। एम.डी. प्रिंयका ने बताया कि 100 से अधिक विद्यार्थियों की तरफ से रजिस्ट्रेशन करवाई जा चुकी है। इस मौके 300 से अधिक माता पिता की तरफ से इंस्टीट्यूट का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि माता पिता के मिलने के लिए और डैमो क्लासों के लिए इंस्टिट्यूट सुबह 10.00 से शाम 7.00 बजे तक खुला रहेगा।
इस मौके इंटरनेशनल वीजा एक्सपर्ट श्री सचिन सिंगला ने बताया कि दून सैंटर का ‘वैनचर एजुकेशन और इंमीगरेशन ’ के साथ टाईअप का भी इस इलाको के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि ‘दून ’ इंस्टीट्यूट और वैनचर इंमीगरेशन एंड एजुकेशन आईलैटस के विद्यार्थियों के लिए एक नया प्रोगराम ले कर आ रहा है, जिसके अधीन एक महीने की फीस में ही पढाई का डब्ल लाभ मिल सकेगा। उन इस मौके 7 बैंड से पर आने वाले विधार्थियों को लिए 100 प्रतिशत स्कालरशिप का भी एलान किया।