ट्राइडेंट ग्रुप के तक्षशिला लर्निंग एंड डेवेलपमेंट सेंटर में रोजगार मेला आयोजित

Advertisement
Spread information

हरिंदर निक्का, बरनाला 22 दिसंबर 2021

       पूरे भारत मे मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगाए गए इस मेले में हाल ही में प्रशिक्षित हुए और इस महीने के अंत तक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 100 युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मेले में चैकर पैकर के 33 और रिंग फ्रेम ऑपरेटर 67 युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले में ट्राइडेंट फाउंडेशन, ट्राइडेंट ग्रुप और पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के जिला इकाई के सदस्य श्री कंवलप्रीत जी एवम श्री गौरव जी ने शिरकत की।

     एक दिवसीय रोजगार मेला सुबह 10 बजे शुरू हुआ एवम बहुत ही व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम की शुरुआत हुआ जँहा एक तरफ प्रशिक्षित युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसके बाद उनके दस्तावेजों चेक किये गए । अगले चरण में चयनित युवाओं का साइकोमेट्रिक टेस्ट एवम साक्षात्कार भी लिया गया ।

     सभी चरणों से उत्तीर्ण एवम चयनित युवाओं को मेडिकल चेकअप के बाद ट्राइडेंट ग्रुप के अंदर ही नौकरी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर तक्षशिला लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष श्री गौरव मोदी जी ने बताया कि पद्मश्री राजिंदर गुप्ता जी के मार्गदर्शन में ट्राइडेंट फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान, ग्रामीण युवाओं के कौशल वर्धन एवम वातावरण सुधार के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में ट्राइडेंट फाउंडेशन पंजाब और मध्यप्रदेश में विभिन्न कौशल विकास योजनाएं में चला रहा है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!