बरनावा आश्रम में पधारें संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां

Advertisement
Spread information

ऑफिसियल यूट्यूब चैनल सेंट एमएसजी पर लाइव होकर साध-संगत से हुए रूबरू


         बागपत। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शनिवार को जेल मैन्युअल के अनुसार 40 दिन की पैरोल मिलने के पश्चात उत्तरप्रदेश के बागपत स्थित डेरा सच्चा सौदा, शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा में पधारे। पूज्य गुरु जी के बरनावा आश्रम में पधारने की खुशी में देश-विदेश की साध-संगत द्वारा अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाई जा रही है।

     पूज्य गुरु जी अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल सेंट एमएसजी पर लाइव हुए और साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि हम साध-संगत के दर्शनों के लिए यूपी आश्रम में पहुंच चुके है। आप सबको बहुत बहुत आशीर्वाद। मालिक सबको खुशियां दें और अपनी दया मेहर से नवाजे। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि आपने पहले की तरह वचनों को मानते रहना है और अपने घरों में रहना है। आपको जैसे-जैसे जिम्मेवार बताएंगे, उनके मुताबिक चलना है, मनमर्जी नहीं करनी, भगदड़ नहीं करनी। यह बाते आपने जरूर माननी है। पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमें साध-संगत पर गर्व है। क्योंकि आप लोग हमेशा हमारी बात को मानते हो। परम-पिता परमात्मा आपको और ज्यादा खुशियां दें। आगे फरमाया कि आपके दर्शन करते रहेंगे और आपसे बाते होती रहेगी। लेकिन आपने बातों को जरूर मानना है। इससे आपको और ज्यादा खुशियां आएगी। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि संत जो होते है, उनके लिए भगवान की औलाद अपनी औलाद होती है। इसलिए जो भगवान की औलाद है, वह हमारी औलाद है। इसलिए हम सारी भगवान की औलाद को अपना आशीर्वाद देते है और भगवान सबको खुशियां दें तथा अंदर बाहर से मालामाल करें। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरु जी जब 17 जून को 30 दिन की पैरोल पर आए थे तो उस समय गुरु जी ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लाखों लोगों को नशों व बुराइयों से दूर किया था। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!