मानवता की सेवा में संत निरंकारी मिशन ने लगाया कोविड टीकाकरण कैंप
बरनाला :- (हरिन्दर निक्का) 22 sept.2021
संत निरंकारी मिशन जहाँ अधियतम की शिक्षा देता है। इन्सान को इस प्रभु परमात्मा का साक्षतकार करवा कर जीवन जीने का तरीका सिखाता है। संत निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जहाँ इन्सान का मार्ग दर्शन कर रहे है वही साथ ही मानवता की सेवा में भी मिशन को अग्रसर कर रहे है। समाज भलाई के अनेक कार्य संत निरंकारी मिशन की और से निरन्तर चल रहे है चाहे रक्तदान शिवर हो,पौधरोपण हो,सफाई अभियान इतयादि हो।
बरनाला ब्रांच के संयोजक जीवन गोयल ने बताया के जब से करोना काल शुरू हुआ है तभी से संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा में जुट गया है। चाहे राशन वितरण हो या गलिओं मोहल्लों को सेनेटाइज़े करना इत्यादि। जब से टीकाकरण कैंप की शुरुआत हुई है तभी से पुरे भारत के संत निरंकारी सत्संग भवनों में लगातार टीकाकरण कैंप जारी है। उसी लड़ी में आज बरनाला ब्रांच में छठा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । जहाँ साध संगत के साथ साथ शहर निवासिओं ने भी सत्संग भवन पहुंच कर टीकाकरण कराया।
शहर निवासिओं की और से संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद् किया गया और बताया के यहाँ उन्हें हर प्रकार की सहूलत मिली। बड़े प्यार और सत्कार से पेश आया गया। इस कैंप में सिविल हस्पताल की टीम की और से 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।